What is 802.11ac: 802.11ac क्या है ?

802.11ac

802.11ac (जिसे की 5G Wi-Fi भी इसे कहा जाता है) असल में माने तो fifth-generation की Wi-Fi technology भी होती है, जिसे की standardize भी किया गया है IEEE के द्वारा.

ये असल में मने एक evolution भी होती है खास बात करे तो previous standard, 802.11n की जो की ज्यादा bandwidth और ज्यादा simultaneous spatial streams भी प्रदान करता है. यही allow करता है जो की 802.11ac devices को support करने के लिए और data transfer rates को जो की कई गुना faster होते हैं उस 802.11n devices की तुलना में.

जहाँ पहले की तुलना में Wi-Fi standards, 2.4 GHz frequency में operate होते हैं, वही 802.11ac को भी operate होता है exclusively एक 5 GHz frequency band में. इससे ये फायदा होता है की ये common 2.4 GHz devices, जैसे की cordless phones, baby monitors, और older wireless routers से ज्यादा interfere होने से भी बच जाता है.

दोनों में तुलना करे तो Computers और mobile devices जो की 802.11ac को support करता है उसे 5 GHz bandwidth से खास benefit मिलता है, लेकिन माने तो पुराने wireless devices को अभी के समय भी communicate करना पड़ता है एक 802.11ac router से वो भी एक slower speed में होता है.

802.11ac standard का initial draft को सन 2012 में भी aprove किया गया था, लेकिन 802.11ac hardware को सन 2013 तक भी release नहीं किया गया था.

Initial 802.11ac standard (wave 1) को maximum data transfer rate करीब 1300 Mbps या 1.3 Gbps को भी support करता था जिसमें 3 spatial streams का उपयोग होता था. ये काफी fast होता था 802.11n की तुलना में जिसकी maximum speed करीब 450 Mbps की होती है.

हम इसका मतलब ये लगते है की 802.11ac वो पहला Wi-Fi standard था जिसमें उसकी छमता है की वो faster बन सके वो भी Gigabit Ethernet से भी. वही इसके बाद second 802.11ac standard (wave 2) भी आने वाली है जो किसी में भी support करेगा wave 1 devices की bandwidth की की दुगना Speed और साथ में ये भी खास offer भी करेगा data transfer rates जो की up to 3470 Mbps भी होने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *