एसएससी सीएचएसएल- प्रैक्टिस पेपर

मार्च 2020 में एसएससी सीएचएसएल 2019 परीक्षा का पहला चरण आयोजित किया जाएगा । इस परीक्षा में कुल दो चरणों होते है । दूसरा चरण जून में आयोजित होना है । 10 + 2 परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट एसएससी सीएचएसएल के जरिये भारत सरकार के मंत्रालयों/ बिभागो / संस्थानों में नौकरी पा सकते है । इसमें पोस्टल असिस्टेंट , डाटा एंट्री ऑपरेटर , लोअर डिविजनल क्लर्कऔर न्यायालय लिपिक जैसे पद शामिल है । यहाँ परीक्षा के पहले चरण यानि टियर-1 का प्रैक्टिस पेपर दिया जा रहा है । इससे आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते है ।

    1. कौन सी उतर प्रश्न आकृति के प्रतिरूप को पूरा करेगी
ssc 1 1
    2.दिए गए विकल्पों में लुप्त संख्या का चयन करे ?
ssc 2 1
    3.उस आकृति का चयन करे जो निम्लिखित शृंखला में अगली आकृति होगी ।
ssc3 1
    4.उस समूह का चयन करे जिसमे दी गई संख्या उसी प्रकार से एक दूसरे से सम्बंधित है जिस प्रकार निम्लिखित समूह की संख्याए सम्बंधित है ।(88,22,16) (A) (99,11,81) (B) (77,19,17) (C) (33,49,45) (D) (27,51,16)
    5.उस युगम का चयन करे जिसमे अक्षर-समूह उसी सम्बंधित है जिस प्रकार दिए गए युगम में है । POTPAL:LAPTOP
    (A) KRAB:BRAK (B) TRAHC:CHART (C) SMALL:LLAMS (D) DEER:REED
    6. निम्लिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सम्बंधित अक्षरों को चुनिए ।
    CUTE:IQZA
    (A) JACK:PWIG (B) PALE:LEAP (C) FILM:ADGH (D) MILK:IDBH
    7.नबाड को ————– के दौरान स्थगित किया गया था ।
    (A) चौथी पंचवर्षीय योजना (B) पांचवी पंचवर्षीय योजना (C) छठवीं पंचवर्षीय योजना (D) आठवीं पंचवर्षीय योजना
    8.23वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव (एनवायएफ) २०२० का आयोजन __ में किया गया
    (A) लखनऊ (B) नई दिल्ली (C) पुणे (D) चंडीगढ़
    9.मानव पाचन तत्र के किस अंग का भाग है ?
    (A) छोटी आंत (B) बड़ी आंत (C) अग्नाशय (D) पित्ताशय
    10.गणगौर किस भारतीय राज्य में मनाया जाया है |
    (A) मध्य प्रदेश (B) गुजरात (C) राजस्थान (D) उत्तर प्रदेश
    11.संविधान के किस अनुच्छेद के तहत बच्चों के लिए मुफ़्त और अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान प्रदान किया गया है ।
    (A) अनुच्छेद 29 (B) अनुच्छेद 35 (C) अनुच्छेद 21A (D) अनुच्छेद 48A
    12.भारत का न्यूनतम साक्षरता वाला राज्य कोण-सा है?
    (A) बिहार (B) झारखण्ड (C) उत्तर प्रदेश (D) राजस्थान
    13. 13वे दक्षिण एशियाइ खेलो में किस देश ने पहला स्थान हासिल किया है ?
    (A) बांग्लादेश (B) भारत (C) नेपाल (D) मालदीप
    14.पंचायत राज में तहसील स्तर पर सरकार को ______ के रूप में जाना जाता है ।
    (A) ग्राम सभा (B) जिला परिषद (C) नगर निगम (C) पंचायत समिति
    15.यदि अर्धवृत्त की त्रिज्या १४ सें मी है । तो वर्ग का क्षेत्रफल ज्ञात करे जिसकी परिधि अर्धवृत की परिधि के बराबर है ।
    (A) 576 सेंमी. (B) 196 सेंमी. (C) 324 सेंमी. (D) 144 सेंमी.
    16.एक फ़िल्म थियेटरों में सीटों की संख्या 20% बढ़ जाती है और टिकट का मूल्य 5% बढ़ जाता है । तो टिकट मूल्य संग्रह में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी ?
    (A) 25% (B) 20% (C) 26% (D) 28%
    17.दो आदमी एक काम 960 रूपये में लेते है । वे इसे क्रमशः १६ दिनों में कर सकते है । वे एक तीसरे आदमी के साथ काम करते है और उसे पूरा करने में 8 दिन लगाते है । तीसरे आदमी का हिस्सा कितना होगा?
    (A) 155 रूपये (B) 165 रूपये (C) 160 रूपये (D) 150 रूपये
    18.यदि X+(1/X)=(√3 +1)/2 है, x^4+(1/x^4) तो का मान क्या है ?
    (A) (4√3-1)/4 (B) (4√3-1)/2 (C) -(4√3-1)/4 (D) (-4√3-1)/2
    19.एक व्यक्ति का पहले पांच महीनो का औसत खर्च 1200 रूपये है और अगले सात महीनो का औसत खर्च 1300 रूपये है । यदि वह उस वर्ष में 2900 रूपये की बचत करता है तो उसकी मासिक औसत आय कितनी है ?
    (A) 1600 रूपये (B) 1700 रूपये (C) 1400 रूपये (D) 1500 रूपये
    20.270 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी 36 किमी प्रति घंटा की गति से चल रही है । तदनुसार , वह 180 मीटर लम्बे एक पुल को कितने समय में पार कर ली ?
    (A) 40 से. (B) 45 से. (C) 50 से. (D) 35 से.
    21दो बस्तुओ का क्रय मूल्य 13600 रूपये है । पहली वस्तु को 25% के लाभ पर और दूसरी वस्तु को 20% लाभ पर बेचा जाता है । यदि पहली वस्तु को 25% के लाभ पर बेचा जाये जो दुकानदार को 5 रूपये अधिक प्राप्त होते है । दोनों वस्तुओ के क्रय मुल्ये के बिच अंतर ज्ञात कीजिये ।
    (A) 50 (B) 100 (C) 75 (D) 150 (E) 125
    22.दी गई आकृति में , AP=3 से.मी., AR=6 से.मी. तथा RS=9 से.मी. हो, तो PQ का मान (से.मी. में ) क्या है ?
    (A) 9 (B) 12 (C) 18 (D) 27
    23Select the most appropriate option to fill in the blanks. It’s not the kind of thing he’d do unless he had an _ motive.
    (A) posterior (B) interior (C) ulterior (D) exterior
    24.In the sentence, identify the segment which contains the grammatical error. China the world’s third-largest rice importer, will import rice from India the first time.
    (A) China, the world’s
    (B) third-largest rice importer
    (C) India the first time
    (D) will import rice from
    25.Select the most approptiate option to substitute the underlined segment in the given sentence. If no substitution is required, select ‘No improvement’ Even as a young boy, he has lacked the inclination to go outdoors and play.
    (A) has been lacking (B) was lacking
    (C) lacked (D) No improvement
    26.Select the most appropriate synonym of the given word.
    DISSUADE

    (A) encourage (B) worry (C) disturb (D) deter
    27.Select the word which means the same as the group of words given. Very high greed for material wealth
    (A) dearth (B) debacle (C) officious (D) cupidity
    28.Given below are four jumbled sentences. Select the option that gives their correct order.
    P.Venice is a strange city.
    Q. There are about 400 old bridges connecting the islands of Venice.
    R. There are no motor cars, no horses and no buses there. This is because Venice has no streets.
    S. It is not one island but a hundred islands.

    (A) PSQR (B) PSRQ (C) RQPS (D) QSRP
    29.Select the correct passive from of the gien sentence.
    Why did you not agree to my proposal?

    A. Why were my proposal not agreed to?
    B. Why was my proposal not agree to by you?
    C. Why my proposal was not agreed to by you?
    D. Why was my proposal not agreed to by you?
    30.Select the most appropriate meaning of the given idiom.
    To pass the buck on
    (A) To blame someone else
    (B) To take responsibility
    (C) To shirk from doing a work
    (D) To share one’s fortune with

Agar Aap ko es question ka answer chahiye ho comment kigiye mai is page par dal duga …..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *